नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय निबंध,Narendra Modi Biography Hindi,

नरेन्द्र मोदी जी का जीवन परिचय निबंध  
मोदी जी ने अपने जीवन में क्या – क्या महत्वपूर्ण कार्य किये हैं एवं अब तक का जीवन कैसा रहा यह सभी बातें आज हम इस लेख के माध्यम से आप तक पहुँचाने का प्रयास कर रहे हैं

  • नरेन्द्र मोदी
नरेंद्र मोदी जी ऐसे ब्यक्ति है। जो देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में लोक प्रिय प्रसिद्ध हैं | मोदी जी भारत देश के 15 वें प्रधानमंत्री के रूप में कार्यरत है | जो सन 2014 और फिर 2019 के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर मोदी जी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की और देश के प्रधान मंत्री बने | इसके बाद पुरे देश में मोदी लहर आ गई है | हर भारतीय मोदी जी पर पूर्ण विश्वास करते है | कि वो उज्जबल भविष्य की कामना करते है | 1947 के स्वतंत्रता के बाद ऐसी जीत हासिल करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री 2014 में बने और 2019 में दूसरी बार मोदी जी पूर्ण बहुमत के साथ देश के प्रधान मंत्री बने, प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होन भारत देश के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किये | जिससे मोदी जी देश के हर नागरिक के दिल पर राज्य करते है | हालाँकि मोदी जी बहुत से विवादों में भी घिरे पाए जाते हैं लेकिन इनकी नीतियों की हमेशा प्रशंसा की जाती है |

  • नरेन्द्र मोदी का परिचय

NARENDRA MODI
पूरा नाम - नरेंद्र दामोदरदास मोदी
अन्य नाम - मोदी जी,
धर्म - हिन्दू
जाति - मोध घांची (ओबीसी)
ब्लड ग्रुप - A+
पता - 7 रेस कोर्स रोड, नई दिल्ली

वैवाहिक - विवाहित
शैक्षणिक योग्यता - पोलिटिकल साइंस में बीए एवं एमए
कद - 5 फुट 7 इंच
वजन - 76 किलोग्राम
प्रधानमंत्री के रूप में वेतन - 1 लाख 60 हजार रूपये प्रति माह और साथ ही अन्य भत्ता
पेशा - राजनेता
राजनेतिक पार्टी - भारतीय जनता पार्टी
जन्म तिथि - 17/सितंबर/ 1950
उम्र - 72 साल
जन्म स्थान - वडनगर, बॉम्बे स्टेट (वर्तमान में गुजरात) भारत
गृहनगर - वडनगर, गुजरात, भारत

नरेन्द्र मोदी जी का विवाह 18 साल की उम्र में सन 1968 में जशोदा बेन चिमनलाल मोदी के साथ हुआ।

रेंद्र मोदी जी का बचपन

नरेंद्र दामोदरदास मोदी
नरेंद्र मोदी जी का जन्म गुजरात राज्य के मेहसाना जिले के एक छोटे से टाउन वडनगर में हुआ था | नरेंद्र मोदी जी के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। इनके पिता का नाम दामोदर दास मूलचंद मोदी था तथा सड़क पर एक चाय की दुकान थी, जिससे अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए काफी संघर्ष करना पडता था। मोदी जी की माता का नाम हीरा बेन है। यह एक गृहणी महिला है. नरेंद्र मोदी जी अपने माता पिता की तीसरी संतान हैं। और इनके भाइयो के नाम सोमा मोदी, अमृत मोदी, प्रहलाद मोदी, पंकज मोदी, तथा बहनो के नाम वसंती बेन हसमुख लाल मोदी है।

मोदी जी के बड़े भाई सोमा मोदी की उम्र वर्तमान में 79 वर्ष हैं, वे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी रह चुके हैं। इनके दूसरे बड़े भाई अमृत मोदी एक मशीन ऑपरेटर हैं, जिनकी उम्र 76 साल है। इसके बाद मोदी जी के 2 छोटे भाई है, एक प्रहलाद मोदी जिनकी उम्र 66 साल हैं, वे अहमदाबाद में एक शॉप चलाते हैं, एवं दूसरे पंकज मोदी जो, कि गांधीनगर में सूचना विभाग में एक क्लर्क के रूप में कार्यरत हैं।

मोदी जी ने बचपन में अपने परिवार का समर्थन करने के लिए अपने भाइयों के साथ रेलवे स्टेशन में और बस स्टैंड पर चाय बेची | मोदी जी ने अपने बचपन के दिनों में कठिनाइयों और समस्याओ का सामना किया था, लेकिन अपने साहस की ताकत से उन्होंने सभी चुनौतियों से सामना किया। इस तरह इनका बचपन का जीवन काफी संघर्ष पूर्ण रहा था। मोदी जी का परिवार मोध घांची (तेली )समुदाय से है, जो कि भारत सरकार द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी से संबंध रखता है। नरेंद्र मोदी की पत्नी का नाम जशोदा बेन चिमनलाल मोदी है।

  • नरेंद्र मोदी की पत्नी
नरेन्द्र मोदी जी का विवाह 18 साल की उम्र में सन 1968 में जशोदा बेन चिमनलाल मोदी के साथ हुआ।
रिपोटर्स के अनुसार कहा गया है कि मोदी जी का अपनी पत्नी से तलाक़ नहीं हुआ था। लेकिन फिर भी वे दोनों एक - दूसरे से अलग हो गए। मोदी जी की पत्नी जशोदा बेन गुजरात के एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका के रूप में कार्य किया करती थी। जोकि अब रिटायर हो चुकी हैं. में आपको बता दू कि नरेन्द्र मोदी जी के कोई भी बच्चे नहीं है। क्योकि मोदी जी शादी के कुछ दिन बाद ही अलग हो गए थे। नरेन्द्र मोदी जी का घर अभी दिल्ली में है जिसका नाम पंचवटी है। वैसे उनका घर गुजरात में और वह गुजरात के रहने वाले है।
  •  मोदी जी की शिक्षा एवं करियर  
 नरेंद्र मोदी जी ने शुरूआती मिडिल स्कूल से हाई स्कूल तक की शिक्षा वडनगर के स्थानीय स्कूल से पूरी हुई। सन 1967 तक अपनी हायर सेकेंडरी तक की शिक्षा पूरी कर ली थी। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण उन्होंने अपना घर छोड़ दिया था। घर छोड़ने के बाद पूरे भारत का भ्रमड किया था और फिर उन्होंने विविध संस्कृतियों की खोज की थी। मोदी जी ने उत्तर भारत में स्थित ऋषिकेश एवं हिमालय जैसे स्थानों का दौरा किया। उत्तर पूर्व के हिस्सों में दौरा करने के 2 साल बाद घर लौटे। मोदी जी ने अपनी स्कूल की  पढ़ाई पूरी करने के बाद कुछ साल तक अपनी आगे की पढ़ाई नहीं की। फिर मोदी जी ने सन 1978 में अपनी उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी में एवं उसके बाद अहमदाबाद में गुजरात यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया। वहां उन्होंने राजनीति विज्ञान में स्नातक एवं स्नातकोत्तर किया। मोदी जी पढ़ाई और लिखने में सामान्य थे। किन्तु वे पुस्तकालय में ज्यादातर अपना समय बिताया करते थे। उनके बोलने की कला अच्छी थी। 





1 Comments

Previous Post Next Post